

आदित्यपुर : सरायकेला जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने हत्यारोपी को 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जाता है कि माझी टोला बैंक कॉलोनी निवासी आरोपी धीरज सिंह ने शनिवार को चम्पई नगर निवासी संतोष पांडेय के साथ मारपीट की थी, जिसमें संतोष पांडेय बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक की पत्नी अनीता देवी ने आदित्यपुर थाने में धीरज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जहां आदित्यपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी धीरज सिंह को तत्काल गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]