आदित्यपुर : बिष्टुपुर के बाद अब आदित्यपुर में मनचलों से परेशान एक युवती के चलती ऑटो से छलांग लगाकर जान बचाने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे युवती को इस दौरान चोट लगने की भी बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती का आदित्यपुर के किसी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराया गया. हालांकि इस संबंध में आदित्यपुर थाने में मामला दर्ज नहीं किया जा सका है. बताया जा रहा है कि युवती काफी डरी हुई थी और उसके शरीर में चोट लगे होने के कारण सुबह पूछताछ के लिए थाना बुलाया जा सकता है. हालांकि टाईगर पुलिस और पीसीआर के ऑन ड्यूटी अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दिया है. (नीचे भी पढ़ें)
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती को अटल पार्क के समीप ऑटो से छलांग लगाते राहगीरों व स्थानीय लोगों ने देखा लेकिन जबतक कोई कुछ समझ पाता ऑटो चालक ऑटो सहित फरार हो गया. वैसे स्थानीय लोगों ने ऑटो का नम्बर पुलिस को बता दिया है. गौरतलब है कि एक हफ्ते पूर्व बिष्टुपुर थाना अंतर्गत पीएम हाईटेक मॉल के समीप भी इसी तरह की घटना घटित हुई थी. जहां आदित्यपुर की ही एक महिला को क्लोफोर्म सुंघाकर दो संदिग्ध युवकों ने लूटपाट का प्रयास किया था, जिसके बाद महिला ने चलती ऑटो से छलांग लगा दी थी. हालांकि उसघटना में एक संदिग्ध युवक राहगीरों के हत्थे चढ़ गया था. जिसे पिटाई के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया था. वही एक हफ़्ते के भीतर इस तरह का दूसरा मामला प्रकाश में आया है. वैसे जिला और थाना भले अलग है, लेकिन मामले एक ही प्रकार के हैं. फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.