

आदित्यपुर : सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने पिछले दिनों मिथिला मोटर्स पार्किंग से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के क्रम में एक युवक रमेश तिवारी को गिरफ्तार किया था. जिसने पूछताछ के क्रम में अपने दो अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया था. शुक्रवार को आदित्यपुर थाना पुलिस ने रमेश की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए एक अन्य युवक सूरज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने सूरज के पास से चोरी की दो अन्य बाइक भी बरामद किए हैं. बताया जाता है, कि गिरोह द्वारा चोरी की गाड़ियों को जादूगोड़ा इलाके में बेचा जाता था. वैसे इस घटना के मास्टरमाइंड के संबंध में पूछे जाने पर आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया, कि इसकी जांच की जा रही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]