क्राइमAdityapur-Congress-: पोड़ाहाट के पीएलएफआई एरिया कमांडर दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने...
spot_img

Adityapur-Congress-: पोड़ाहाट के पीएलएफआई एरिया कमांडर दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने रखा 25 लाख का इनाम, छह और नाम जारी, देखें कौन-कौन से सात नक्सली हैं इनामी-लिस्ट

राशिफल

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम और खुटीं जिले में इन दिनों पीएलएफआई नक्सलियों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए अब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाना शुरु कर दिया है. आए दिन पुलिस और नक्सलियों के बीच दो-दो हाथ हो रहा है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा हो या पोड़ाहाट जंगलों में पीएलएफआई एरिया कमांडर दिनोस गोप, जिदन गुड़िया,सनिचर सुरिन आदी जैसे पीएलएफआई नक्सलियों का पैठ इन क्षेत्रों में मजबुत है. इन नक्सलियों के मनसुबों पर पानी फेरने में चाईबासा पुलिस सफल रहें है. अब झारखंड पुलिस ने इस ओर एक और कदम बढ़ते हुए राज्य में सक्रिय पीएलएफआई के कुल सात वांछित हार्डकोर उग्रवादियों की तस्वीर सहित सूची जारी की है. इसके अतिरिक्त उन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने तथा उनके द्वारा अर्जित संपत्ति की सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई है. सुचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस को दे सूचना (नीचे भी पढ़ें)

राज्य के लोगों से झारखंड पुलिस ने अपील की है कि इनके एवं इनकी सम्पति के बारे में किसी भी तरह की सूचना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस अथवा पुलिस उप-महानिरीक्षक कोलहान क्षेत्र को मोबाइल नंबर 9431706118 पर, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को 9431706136 पर, पुलिस अधीक्षक खूंटी को 9431706116 पर, पुलिस अधीक्षक गुमला को 9431706376 पर, पुलिस अधीक्षक सिमडेगा को 9431116444 पर तथा पुलिस अधीक्षक चाईबासा को मोबाइल नंबर 9431706451 पर सूचित कर सकते हैं. सूचना देने वाले को उग्रवादियों के नाम के सामने अंकित राशि से पुरस्कृत किया जायगा. उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जायेगी. (नीचे भी पढ़ें)

इन पीएलएफआई उग्रवादियों की सूची जिन पर रखें गये है इनाम (नीचे भी पढ़ें)

  • दिनेश गोप, पिता – कमेश्वर गोप , सा-लापा मोरहाटोली, थाना-कर्रा, जिला-खूंटी, इनाम की राशि -25,00,000 / ( पच्चीस लाख रूपये मात्र )
  • जिदन गुड़िया पिता-बुधराम माझी उर्फ बुधराम गुडिया, ग्राम- कोवाकरंज टोली, थाना-तोरपा ( तपकरा ओपी ), जिला-खूंटी, इनाम की राशि-15,00,000 / ( पंद्रह लाख रूपये मात्र )
  • तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप, पिता-लघुन गोप, ग्राम-बकसपुर विनुटोली, पता-थाना-कर्रा , जिला-खूंटी, इनाम की राशि-10,00,000 / ( दस लाख रुपये मात्र )
  • अवधेश कुमार जायसवाल उर्फ अबोध कुमार जायसवाल उर्फ चूहा उर्फ बिहारी, पता-चिकसौरा बाजार, थाना-चिकसौर, जिला-नालन्दा बिहार, इनाम की राशि-02,00,000 / ( दो लाख रूपये मात्र )
  • अजय पूर्ति, पिता-खेत्रो पूर्ति, पता-ग्राम–गंडामंडा, थाना-मुरहू, जिला-खूंटी, इनाम की राशि-02,00,000 / ( दो लाख रूपये मात्र )
  • सनिचर सुरीन, पिता-चरका सुरीन, पता-थाना-कामडारा, जिला–गुमला, इनाम की राशि-02,00,000 / ( दो लाख रूपये मात्र )
  • गंगरा लुगून, उम्र – 25-26 वर्ष, पिता- बासुन लुगून, पता-जलासर बुरूटोला, थाना-बदगांव, जिला-पश्चिम सिंहभूम, इनाम की राशि-02,00,000/ ( दो लाख रूपये मात्र ).
[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading