Adityapur-crime : आदित्यपुर में सुबह-सुबह युवक की गोली मार कर हत्या, लोगों ने अपराधियों को बंधक बनाया, फिर भी नहीं पकड़ सकी पुलिस, भाग निकले हत्यारे

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाईप के समीप बुधवार तड़के बेखौफ अपराधियों ने सुजय नंदी नामक युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सुजय नंदी को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुजय को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि दो की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे. वैसे हैरान करने वाली बात ये है कि अपराधियों को स्थानीय लोगों ने घेर कर बंधक बना लिया था. सूचना मिलने पर आदित्यपुर थाना पुलिस भी पहुंच चुकी थी, लेकिन अपराधियों के खौफ से पुलिसकर्मी दहशत में नजर आए. और अपराधियों को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा सके. मौका देख अपराधी भागने में सफल रहे. (नीचे भी पढ़ें)

उधर घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गोली सुजय के सर पर लगी थी. जिससे उसे बचाया नहीं जा सका. वहीं सुजय को गोली लगने की सूचना मिलते ही आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर भड़ास निकाला और कहा राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. पुलिस प्रशासन का खौफ अपराधियों में नहीं दिख रहा है. अपराधी रेकी कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने जेल से अपराध नियंत्रित होने का आरोप लगाया. श्री सिंह ने अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की. उन्होंने बताया, कि इससे पहले भी सुजय पर जानलेवा हमला हो चुका है. जिसे काफी मुश्किल से बचाया जा सका था, लेकिन इस बार उसे नहीं बचाया जा सका. वहीं आदित्यपुर थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!