adityapur-crime-आदित्यपुर में नशेड़ियों का आतंक, रंगदारी नहीं देने पर नशेड़ियों ने टेम्पो चालक पर किया पत्थरों से हमला

राशिफल

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां नशेड़ी आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. अब तो नशेड़ी हिंसा पर उतारू हो गए हैं. मंगलवार को ऐसा ही एक मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब एक युवक ने नशे के हालत में एक ऑटो चालक को रोककर रंगदारी की मांग की, नहीं देने पर युवक ने ऑटो चालक पर पत्थर से हमला कर दिया वैसे इस हमले में ऑटो चालक तो बाल- बाल बच गया, मगर ऑटो का शीशा चकनाचूर हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से ऑटो चालक ने युवक को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. युवक का नाम सूरज बताया जा रहा है. घटना डीवीसी रोड स्थित सनराइज अपार्टमेंट के समीप की बतायी जा रही है. पुलिस ने ऑटो जप्त कर लिया है साथ ही युवक को अपने साथ थाने ले गयी है. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ऑटो चालक आशीष यादव ने बताया कि वह सनराइज अपार्टमेंट के समीप से गुजर रहा था, इसी दौरान सूरज नामक युवक वहां पहुंचा और पैसों की मांग करने लगा. उसने बताया कि युवक नशे का आदि है, और आए दिन इस तरह की हरकतें करता रहता है. पैसे नहीं देने पर सड़क पर रखे पत्थर उठाकर सीधे हमला कर दिया जिससे वह तो बाल- बाल बच गया मगर उसकी गाड़ी का शीशा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!