क्राइमadityapur-crime-आदित्यपुर में राह चलती जुगसलाई की युवती से मोबाइल की मोबाईल छिनतई,...
spot_img

adityapur-crime-आदित्यपुर में राह चलती जुगसलाई की युवती से मोबाइल की मोबाईल छिनतई, पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का मामला

राशिफल

आदित्यपुर : इन दिनों सरायकेला-खरसावां ज़िले के आदित्यपुर में झपट्टा मार गिरोह सक्रिय है. जहां गिरोह द्वारा राह चलती महिलाओं एवं युवतियों को निशाना बनाया जा रहा है. गिरोह के सदस्य मोबाइल, पर्स और गले से चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इन सबसे इतर पुलिस एफआईआर दर्ज कराने पहुंचने पर अलग ही राग अलापी है. जबरन पुलिस द्वारा पीड़ितों से गुमशुदगी का सन्हा दर्ज कराया जाता है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. जहां एकता कुमारी नामक युवती से बाईक सवार तीन उचक्कों ने छोटा खरकई पुल के समीप से मोबाईल छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद उचक्के जय प्रकाश उद्यान की तरफ भाग निकले. युवती मदद के लिए चीखती- चिल्लाती रही, मगर उचक्के गोधुली बेला का फायदा उठाकर जय प्रकाश उद्यान की तरफ ओझल हो गए. युवती ने बताया कि आदित्यपुर हॉलिडे इन प्लाजा बिल्डिंग स्थित वी- 2 कंसल्टिंग में काम कर बिष्टुपुर रामदास भट्टा बच्चों को ट्यूशन देने पैदल ही जा रही थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन उचक्के आए और एकता की हाथों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिए और चलते बने. एकता के अनुसार वह मदद के लिए चीखती- चिल्लाती रही मगर आसपास के लोग जब तक उसे मदद करने पहुंचते तब तक उचक्के आंखों से ओझल हो चुके थे. एकता ने बताया कि भागने के क्रम में बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर पूरा नहीं पढ़ सकी, बस 3171 ही पढ़ सकी. उसने बताया कि वह ड्यूटी के बाद बच्चों को ट्यूशन देती है. उसके माता-पिता गरीब है, और वह घर चलाने के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए रोज ड्यूटी के बाद बच्चों को ट्यूशन देने बिष्टुपुर जाती है. उसके बाद वह घर जाती है. ऑटो में अधिक किराया लगने के कारण ऑफिस से पैदल ही बिष्टुपुर जाती है. एकता गर्ल्स स्कूल रोड जुगसलाई में रहती है. उधर अपने साथ हुए घटना की जब शिकायत लेकर एकता थाने पहुंची तो थाना में मोबाइल गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के लिए दबाव बनाया गया. जो एएफईआर लेकर एकता गई थी, उसे स्वीकृत नहीं किया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि वे थाने पर नहीं है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
पार्षद कई बार पुलिस को कर चुकी है आगाह
बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा इसको लेकर कई बार आदित्यपुर थाना पुलिस को आगाह कर चुकी है. बतौर नीतू शर्मा क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. आए दिन नशेड़ी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक पखवाड़े पूर्व भी इस तरह की घटना घटित हुई थी, उसमें भी पुलिस ने युवती की शिकायत को गुमशुदगी में तब्दील कर दिया. जिसका अब तक कोई अता पता नहीं चला है. आज फिर इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि पुलिस उचक्कों को ढूंढने के बजाय अपना पल्ला झाड़ने में लगी है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की महिलाएं एवं युवतियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!