सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर पुलिस ने किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मामले का उद्भेदन करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सोमवार सुबह पुलिस गश्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सपड़ा हथियाडीह तीन मुहानी मोड़ के पास दो लोग संदिग्ध हालत में घूम रहे जो किसी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं. (नीचे पूरी खबर पढ़ें)
इसी सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस ने गश्ती दल के साथ वहां छापेमारी की तो पहले से मौजूद दो युवक गश्ती टीम को देख भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों युवकों को धर दबोचा. इधर तलाशी के क्रम में इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई के तहत दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सरायकेला-खरसावां एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पूर्व के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. इसके बाद इन पर अन्य मामलों के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.