
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एक होटल में पिछले महीने शराब पीने से हुए सोनारी के युवक प्रशांत कुमार सिंह मौत मामले का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या किसी भोथरे हथियार से किए जाने की पुष्टि हुई है. युवक का पिछले साल 10 दिसंबर को टाटा मुख्य अस्पताल में मौत हो गया था. वैसे परिजनों ने आदित्यपुर थाने में 11 दिसम्बर 2020 को कांड संख्या 232/ 20 दर्ज कराया था. जिसमें आईपीसी की धारा 302/ 328/ 34 दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि पिछले महीने सोनारी का युवक दिल्ली के लिए घर से निकला था, लेकिन ट्रेन छूट जाने के कारण अपने दोस्तों के साथ आदित्यपुर के एक होटल में पार्टी मनाने चला गया. पार्टी में प्रशांत ने शराब भी पी थी, जिसके थोड़ी देर बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी होने लगी. साथ पार्टी मना रहे दोस्तों ने आनन- फानन में टीएमएच पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वहीं परिजनों को उसकी मौत पर शंका हुई थी, जिसके बाद उन्होंने आदित्यपुर में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि अबतक उक्त मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो गया है कि युवक की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि भोथरे हथियार के वार से हुई है, ऐसे में अब प्रशांत के दोस्तों पर शिकंजा कस सकता है. वहीं इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है. रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.