
आदित्यपुर : आदित्यपुर थानांतर्गत वार्ड नंबर 16 में स्थानीय पार्षद राजरानी महतो के देवर समेत उनके पति व समर्थकों पर असमाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया. इस हमले में राजरानी महतो के पति रीतेन महतो व देवर राकेश महतो को चोटें आयी हैं, जबकि समर्थक मोनू रजक का हाथ टूट गया. जानकारी के अनुसार राजरानी महतो के परिवार का स्थानीय गंगा व राजू गोप उर्फ गुड़गा के साथ पिछले दो-तीन दिनों से विवाद चल रहा था. घर में चड़क पूजा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग आये हुए थे. इसे लेकर राकेश महतो पानी लेने स्थानीय छवि महतो के घर के पास गये थे. वहां गंगा व राजू गोप ने अपने समर्थकों के साथ राकेश महतो पर हमला कर दिया. बीच-बचाव के लिए रीतेन महतो व पार्षद समर्थक मोनू रजक वहां गये तो उन्हें भी मारा-पीटा गया. इस मामले में पार्षद समेत अन्य लोगों ने आदित्यपुर थाना पहुंच कर शिकायत की, जहां शिकायत दर्ज करने की तैयारी चल रही है. पुलिस की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कही गयी है.