
आदित्यपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आदित्यपुर स्थित सालडीह बस्ती निवासी राजेश कुमार प्रसाद (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार सुबह छह बजे की है.घटना के बाद परिजन उसे टीएमएच ले गए जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल में राजेश को नौकरी छूट गई थी जिससे वह काफी डिप्रेशन में रहता था.
डॉक्टर को लापरवाही से गई महिला की जान, थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत
आदित्यपुर नामोटोला निवासी सुप्रिया सिंह को मौत इलाज में लापरवाही के कारण हो गई. इस मामले में सुप्रिया के पति कुणाल ने एमजीएम थाना में स्मृति सेवा सदन के डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा के खिलाफ इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. मिली जानकारी के अनुसार सुप्रिया को इलाज के लिए 23 सितंबर को स्मृति सेवा सदन में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर ने गोल ब्लैडर का ऑपरेशन किया था.ऑपरेशन के बाद सुप्रिया की स्थिति खराब होती चली गई. रविवार को उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.