क्राइमAdityapur drowning : आरआइटी में नदी में सफाई करने उतरा बीबीए का...
spot_img

Adityapur drowning : आरआइटी में नदी में सफाई करने उतरा बीबीए का छात्र डूबा, थानेदार खुद गाड़ी से लेकर युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, पर नहीं बच पायी जान

राशिफल

आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटंगा घाट में छठ पूजा को लेकर घाट की साफ- सफाई करने गया एक 22 वर्षीय युवक डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को बाहर निकाला और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बगैर विलंब किए थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने अपनी गाड़ी से युवक को टीएमएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (नीचे देखे पूरी खबर)

युवक का नाम कुंदन शुक्ला बताया जा रहा है. इस बीच सूचना मिलते ही आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सहित अन्य लोग भी टीएमच पहुंचे और युवक के सम्बंध में जानकारी ली. वहीं घटना से युवक के परिजनों में मातम छा गया है. युवक रोड नंबर- 11 का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक बीबीए का छात्र था और इसी साल उसकी नौकरी लगी थी. छठ के बाद वह पटना नौकरी ज्वाइन करने जाने वाला था. इस घटना के बाद पूरे आदित्यपुर कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!