Adityapur durga soren sena : दुर्गा सोरेन सेना की नेता सुमित्रा पंडा ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, वन भूमि के अतिक्रमण का विरोध किये जाने को लेकर बताया है जान को खतरा

राशिफल

गम्हरिया : दुर्गा सोरेन सेना की महिला नेता सुमित्रा पंडा ने जेल ब्रेक कांड के आरोपी, दो बार आजीवन कारावास की सजा पाये व बेल पर बाहर आय़े गणेश उर्फ पेटू प्रमाणिक से अपनी जान को खतरा बताते हुए जिले के एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गम्हरिया थानांतर्गत बलरामपुर मौजा में ममता देवी नामक महिला द्वारा वन भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष सन्नी सिंह के नेतृत्व में टीम के साथ मौके पर पहुंच वन भूमि पर अवैध निर्माण नहीं करने की नसीहत दी थी. उन्होंने बताया कि इस पर ममता देवी ने झामुमो नेता राजेश गोप व हिस्ट्रीशीटर चंदन डेविड से 7 लाख रुपये में जमीन खरीदने की बात कह गणेश उर्फ पेटू प्रामाणिक के नाम पर धमकी देी एवं गाली-गलौज कर जान से मरवाने की धमकी भी दी. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने बताया कि उन्होंने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में डीएफओ से इसकी शिकायत कर वन भूमि की खरीद बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. इससे बौखलाकर ममता देवी ने एक विडियो वायरल कर जिलाध्यक्ष की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया. इससे भयभीत होकर हमने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी से मिलने जाने वालों में महिला नेता सबिता राय, जिला महासचिव रॉबिन हांसदा, उपाध्यक्ष राजा टुडू, मनदीप माहली, विक्की पांडेय, जनसिंह तामसोय आदि मौजूद थे.

वन विभाग क्यों नहीं करता कार्रवाई

बताते चलें कि घटना के करीब चार दिन बीत चुके हैं. दुर्गा सोरेन सेना ने डीएफओ से वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी ज्ञापन भी सौंपा है, बावजूद इसके वन विभाग मामले को लेकर गंभीर नहीं है. आखिर वन विभाग के अधिकारी किसके इंतजार में बैठे हैं? क्या वन विभाग उक्त स्थल पर खून-खराबे का इंतजार कर रहा है? जबकि मामले में कई हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के संलिप्त होने की बात सामने आ रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!