Adityapur-Firing : आदित्यपुर में जुआ खेलने के दौरान युवक को मारी गोली, गंभीर, हाल ही में घायल युवक के भाई कार्तिक गोप की हुई थी हत्या

राशिफल

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मांझी टोला शिरीष भट्टा के समीप रविवार को एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. जहां नदी तट पर जुआ खेलने के दौरान आकाश गोप नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली आकाश के सिर में लगी है. जिसे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां से टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है. युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बता दें कि इन दिनों आदित्यपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बीते फरवरी महीने से लेकर अब तक कुल 9 हत्याएं हो चुकी है. वहीं रविवार को एक बार फिर से गोली चालन की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि आकाश गोप कार्तिक गोप का भाई है. कार्तिक गोप की बीते 2 मई को सतबहिनी में अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वैसे कार्तिक की हत्या और आकाश पर गोली चालन मामले का क्या कनेक्शन है, इसकी तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!