सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबोहनी जमालपुर में ईंटा- गिट्टी- बालू सप्लायर कार्तिक गोप उर्फ बाबू गोप की हत्या अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक आदित्यपुर आशियाना सालडीह बस्ती का रहनेवाला था और सतबोहनी में किराए पर दुकान लेकर ईंटा- गिट्टी- बालू ट्रेडिंग का काम करता था. बीती रात अज्ञात हमलावरों ने भुजाली- चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ट्रेडिंग में वर्चस्व को लेकर कार्तिक की हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि बाबू गोप अपने घर से निकलकर साइट पर जा रहा था कि रास्ते में ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. दिनदहाड़े अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है.