
आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह बस्ती स्थित अपनी बुआ के घर रह रही बड़ा बम्बो निवासी 18 वर्षीय विवाहिता रुक्मिणी नायक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि पिछले साल उसकी शादी हुई थी लेकिन ससुरालवालों के साथ विवाद होने के बाद वह मानसिक तनाव के दौर से गुजर रही थी. मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण वह अपनी बुआ के घर रह रही थी. जहां मंगलवार को उसने अचानक जहर खा ली. घर के बच्चों ने इसकी सूचना मृतका के बुआ को दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतका को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने आदित्यपुर थाना को दे दी है. उधर घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.