Adityapur : कांड्रा टॉल प्लाजा के पास ट्रैफिक पुलिस और मीडियाकर्मियों से बदसलूकी मामले में फरार चल रहे रामकृषणा फोर्जिंग कंपनी का पदाधिकारी शक्तिपद सेनापति ओड़िशा से गिरफ्तार

राशिफल

आदित्यपुर : कांड्रा टॉल प्लाजा के समीप ट्रैफिक पुलिस और मीडियाकर्मियों से बदसलूकी मामले में फरार चल रहे रामकृषणा फोर्जिंग कंपनी के पदाधिकारी शक्तिपद सेनापति को अंततः पुलिस ने ओड़िशा से गिरफ्तार कर लिया है. वैसे हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. शोषल मीडिया पर अलग- अलग वेबसाइटों पर एसपी के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि सेनापति को शुक्रवार को मीडिया के समक्ष पेश किया जा सकता है. हालांकि इसकी संभावना कम ही है. बता दें कि पिछले दिनों कांड्रा टॉल प्लाजा के समीप ट्रैफिक जांच के दौरान सेनापति एवं उनके अन्य सहयोगियों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई थी और कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए उनके कैमरे तोड़ने का प्रयास किया गया था. जिसके बाद पत्रकारों ने शक्तिपद सेनापति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांड्रा थाने में धरना प्रदर्शन किया था. वहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी सेनापति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से सेनापति पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. इस बीच सेनापति की ओर से अग्रिम जमानत की अर्जी लोअर कोर्ट में दाखिल की गई थी, जो रिजेक्ट हो गया था, उनके वकीलों ने जिला जज के यहां अर्जी लगाई है. चूंकि मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण इस मामले में त्वरित सुनवाई हो रही है. हालांकि ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि जिला जज के यहां से भी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. अब हाईकोर्ट से जमानत मिलने तक सेनापति को सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार देर रात पुलिस सेनापति को लेकर पहुंचेगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!