आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर निशांत विहार कॉलोनी निवासी भाजपा नेत्री अनीशा सिन्हा को आदित्यपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने औऱ नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया और उनको आनन-फानन में जेल भेज दिया है. आदित्यपुर निशांत विहार कॉलोनी निवासी भाजपा नेत्री अनीशा सिन्हा को आदित्यपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने औऱ नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने के लिए सोमवार सुबह हिरासत में लिया था. थाने में उनका मोबाइल जब्त कर उनसे पूछताछ के बाद देर शाम उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने भाजपा नेत्री पर भादवि की धारा 295A, 153A के तहत मामला दर्ज किया है. जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सरायकेला जिले समेत पूरे राज्य में रांची की घटना को लेकर निषेधाज्ञा लागू है, ऐसे में अनीशा सिन्हा द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया जाना और नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करना निषेधाज्ञा का उल्लंघन है. इसी बात को लेकर उन्हें जेल भेजा गया है. बता दें कि अनीशा सिन्हा को सुबह में ही आदित्यपुर पुलिस घर से पूछताछ के लिए उठाकर थाना लायी थी, जिसको जेल भेज दिया गया.