adityapur-police-success-आदित्यपुर की आरआइटी पुलिस को कामयाबी, रंजन गोप हत्याकांड में एक अपराधी गिरफ्तार, जानें क्या है उसकी संलिप्तता

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने बीते 30 मई को हुए रंजन गोप हत्याकांड मामले से जुड़े एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. बता दें कि बीते 30 मई को इच्छापुर सहारा सिटी के पीछे स्थित तालाब से रंजन गोप नामक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया था. जिसके बाद बस्ती वासी आक्रोशित हो उठे थे, और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था. हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद बस्ती वासियों ने सड़क जाम हटा लिया था. इस संबंध में मृतक के पिता ने बस्ती के ही सोहन साहू, रोहन साहू, अर्जुन महतो, बबलू सरदार और कबीर मुखी पर अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बबलू सरदार और सोहन साहू को पहले दिन ही हिरासत में ले लिया था, जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं शुक्रवार को हत्याकांड से जुड़ा एक और अपराध कर्मी अर्जुन महतो उर्फ लंगड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए बबलू सरदार और सोहन साहू के स्वीकारोक्ति बयान से यह स्पष्ट हो गया था, कि सभी ने मिलकर रंजन गोप की हत्या की थी. उन्होंने बताया कि बबलू सरदार का रंजीत राय उर्फ उजर के साथ आपसी रंजिश चल रहा था, जिसमें रंजन गोप रंजीत राय का साथ दे रहा था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनी और 28 मई की रात्रि उसे बहला-फुसलाकर चारों अपने साथ ले गए और साथ खाना-पीना किया, उसके बाद सभी ने योजनाबद्ध तरीके से रंजन गोप के साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या के बाद शव को तालाब में फेंक दिया. हालांकि मामले का एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसे उन्होंने जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!