
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने झपट्टा मार कर छिनतई करनेवाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने अपराधी के पास से लूटी गयी एक वीवो कम्पनी का मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नम्बर जेएच05सीडी-0897 है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी का नाम कार्तिक महतो है. इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि, पीड़ित मोनू राय द्वारा मोबाइल छीने जाने की शिकायत आदित्यपुर थाने में दर्ज कराई गई थी.

इसमें शिकायतकर्ता द्वारा मोटरसाइकिल संख्या जेएच05सीडी-0897 सवार युवक द्वारा झपट्टा मारकर मोबाइल छीने जाने की बात कही गई थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर आदित्यपुर के सालडीह बस्ती स्थित कार्तिक महतो के घर पर छापेमारी करते हुए उक्त मोबाइल को बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में अपराधी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. वही अपराधी की निशानदेही पर मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया. फिलहाल आदित्यपुर थाना पुलिस गिरफ्त में आए अपराधी के अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है. गौरतलब है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में झपट्टा मार गिरोह का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. जहां आए दिन गिरोह के सदस्य राह चलते महिलाओं एवं युवतियों के साथ आम लोगों से भी मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देते रहे हैं. ऐसे में इसकी गिरफ्तारी को बेहद ही अहम माना जा सकता है.