

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया निवासी व आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कार्यालय के रेल ट्रैक मेंटर गुलाबी यादव के साथ उनके साथी कर्मचारी सिकंदर यादव द्वारा धोखाधड़ी कर पैसे निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गुलाबी यादव ने आदित्यपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत के आधार पर गुलाबी यादव ने बताया कि सिकंदर यादव ने उनके घर से चेक बुक चुराकर फर्जी हस्ताक्षर कर 5 बार में 2 लाख 13 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया है. उन्होंने बताया कि साथी कर्मचारी होने के कारण सिकंदर यादव बराबर उनके घर गम्हरिया आता- जाता था. उन्होंने बताया कि वे दोनों बिहार के जमुई जिला के एक ही गाँव के रहनेवाले हैं. फिलहाल आदित्यपुर थाना पुलिस ने गुलाबी यादव की शिकायत दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
