

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत मार्ग संख्या सात में लगातार दूसरे दिन दो गुटों में में हिंसक झड़प हुई है. बताया जाता है कि मार्ग संख्या सात के युवकों से इच्छापुर के युवकों के साथ सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान विवाद हुआ था. इसी रंजिश में गुरुवार को फोन के माध्यम से दोनो गुट के युवक मिले और मार्ग संख्या सात स्थित कुंवर सिंह मैदान में जमकर मारपीट शुरू हो गया. वही बजरंगबली मंदिर परिसर में गांजा पी रहे कुछ बदमाशो को इसकी सूचना जब मिली तो इच्छापुर के दोनो युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. उधर सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के युवकों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची जहां जमकर तांडव हुआ. शराब के नशे में धुत युवको ने थाने में जमकर हंगामा किया. वहीं पुलिस ने दोनो पक्षो के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि, आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्ग संख्या सात के वीर कुंवर सिंह मैदान में सब्जी और अन्य बाजार लगाना विवाद का जड़ बन गया है. मैदान के सामने स्थित हनुमान मंदिर परिसर में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. विवाद की सबसे बड़ी वजह बाजार को ही माना जा रहा है.
