
जमशेदपुर : इन दिनों युवाओं में इन दिनों सहनशक्ति इस कदर खत्म हो चुकी है कि युवा छोटी छोटी बात को लेकर पिस्टल तक निकालने को तैयार हो जाते है. ताजा मामला जमशेदपुर शहर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर के जाने माने संस्थान इंडो डैनिश टूल रूम (आईडीटीआर) का है जहां पुरानी दुश्मनी निकालने को लेकर एक नाबालिग छात्र परिसर में लोडेड पिस्टल लेकर घुस गया. हालांकि मौके पर मौजूद गार्ड ने उसे पकड़कर आदित्यपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई. उसके पास से जो पिस्टल बरामद की गई, जिसमे 9 गोलियां लगी थी. हालांकि आदित्यपुर पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डालने में लगी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी आरोपी का एक युवती को लेकर संस्थान के ही छात्र से विवाद हुआ था. इसी विवाद को सुलझाने को लेकर नाबालिग बुधवार सुबह 10 बजे संस्थान में लोडेड पिस्टल लेकर घुस गया. हालांकि उसने फायरिंग नही की. मामले को लेकर आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने मामले में हामी भरी है पर इसको लेकर कुछ भी कहने से इंकार किया है.