जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर आरआईटी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने गुरुवार को खरकई नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम सीता देवी और वह वार्ड नंबर 29 निवासी बतायी जाती है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने महिला को नदी में छलांग लगाते देख कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने किसी की एक न सुनी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरआईटी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस बीच सूचना पाकर राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व पार्षद मनोज राय व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से महिला को नदी से निकलवाया. पुलिस के सहयोग से डॉक्टर को बुला कर वहीं उसकी जांच करायी गयी. जांच के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि मृतका के परिजनों ने कहा है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है. नदी में फिसल कर महिला डूब गयी.
Adityapur-suicide : खरकई नदी में कूद कर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस, पढ़िये परिजनों ने क्या है
[metaslider id=15963 cssclass=””]