आदित्यपुर : सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबोहनी दुर्गा पूजा मैदान के समीप बीते मंगलवार को हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े अपराधियों को धर दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार हत्या के तार जमशेदपुर से जुड़े हैं. रविवार को पुलिस ने जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत गुरुद्वारा के समीप से अपराधियों की निशानदेही पर हथियार बरामद किए हैं. सूत्र बताते हैं कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड कुख्यात अपराधी कर्मी संतोष थापा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है. बता दें कि बीते मंगलवार की देर रात आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबोहनी दुर्गा पूजा मैदान में हुए हत्याकांड में मारे गए युवक राजीव गोराई उर्फ राजू गोराई के भाई किशन गोराई के लिखित आवेदन पर आदित्यपुर पुलिस ने धारा 302/ 201/ 34/ 120 B और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया है. जिसमें अपराधकर्मी संतोष थापा, शेरू, छोटू राम, दिनेश महतो सहित छः आरोपी आरोपी थे. इनमें से दिनेश महतो ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश की निशानदेही पर पुलिस अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचने में सफल रही है.