बलरामपुर में पुलिस जवान ने गोली मार कर की आत्महत्या

राशिफल

चांडिल : पश्चिम बंगाल के  पुरुलिया जिला अंतर्गत बलरामपुर थाना के पुलिस जवान जयदीप दास (एएसपी) ने ड्यूटी के दौरान करीब 11 बजे अपनी सर्विस एसएलआर से खुद को  गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रतिदिन के तरह झारखण्ड व पश्चिम बंगाल सीमा स्थित दांतिया गेट चेक नाका पर वह ड्यूटी कर रहा था। उसी समय यह घटना घटी। उसे तत्काल बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। पुरुलिया एसपी आकाश बागरिया ने जनकारी देते हुए बताया कि जयदीप दास अपने साथी को बाथरुम जाने की बात कह कर गया था। कुछ ही देर में गोली चलने की आवाज सुनकर जब अन्य जवान ने उस जगह पहुंचकर देखा तो दास खून से लथपथ होकर गिर हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है 6 राउंड गोली चली। घटना के संबंध पुरुलिया पुलिस गहन अनुसंधान कर रही है।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!