क्राइमbengal-train-accident-बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त, 1200 यात्री ट्रेन...
spot_img

bengal-train-accident-बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त, 1200 यात्री ट्रेन पर सवार थे, 100 से ज्यादा लोग घायल, अब तक आधा दर्जन लोगों की मौत, बढ़ सकती है मौतों का आंकड़ा, तस्वीरों में देखें हादसा, जानें क्या है हेल्पलाइन नंबर

राशिफल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे ट्रेन हादसा हो गया. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी के डोमोहानी के पास मोनोगुडी पटरी से उतर गयी. इस हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी है जबकि सौ से अधिक लोग घायल है. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. रेलवे और बंगाल के सरकार के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये है. चूंकि ट्रेनों के बोगी एक दूसरे पर चढ़ चुका है, इस कारम राहत कार्य में दिक्कतें आ रही है. घनघोर अंधेरा और ऊपर से कुंहासे से राहत कार्य पर असर पड़ रहा है. इस हादसे के बाद अब तक 40 लोगों को बाहर निकाला गया है. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मता बनर्जी से फोन पर बातचीत की. घटना के बारे में बताया जाता है कि बीकारनेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी. गुरुवार की सुबह 5 बजकर 44 मिनट पर पटना रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी से रवाना हुई थी. इसके बाद घटना डोमोहानी के पास मोनोगुडी के पसा घट गयी. करीब 12 बोगियां एक साथ बेपटरी हो गयी, जिसके बाद कोहराम मच गया. जब दुर्घटना घटी तब ट्रेन की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इसके बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया. तीन बोगियों में यात्री फंसे हुए है, जिसको निकालना बड़ी चुनौती बनी हुई है. बताया जाता है कि इस ट्रेन पर 1200 यात्री सवार थे. राजस्थान से 700, पटना से 98, बख्तियारपुर से 2 और मोकामा से 3 यात्री ट्रेन पर चढ़े थे. (नीचे पूरी खबर दें)

मरने वालों को 5 लाख मुआवजा का ऐलान
रेलवे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास हुए ट्रेन हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 लोग घायल हुए है. रेलवे ने मृतकों को 5 लाख रुपये, गंभीर रुप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये और मामूली रुप से घायल व्यक्ति को 25 हजार रुपये मुआवजा का ऐलान कर दिया है. (नीचे पूरी खबर दें)

हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी गयी
रेलवे के इस हादसे के बाद दो आपात नंबर जारी किया गया है. रेलवे ने इमरजेंसी नंबर 8134054999 जारी किया है जबकि दो हेल्पलाइन लाइन नंबर 036-2731622 और 036-2731623 जारी कर दिया है. (नीचे देखे घटना से जुड़ी तस्वीरें)

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading