

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत रोड नंबर पांच में 26 फरवरी को गैंगवार के दौरान रविदास द्वारा फायरिंग करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को घटना के आठ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने रविदास की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्टि नहीं की है. दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पूछताछ में रविदास ने कई खुलासे भी किए है वहीं गैंगवार मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में गणेश दास उर्फ गणेश बर्मन, बूढ़ा धीबर, मदन, प्रहलाद धीबर, विशाल दत्ता और लालटू महतो शामिल है. वहीं इस मामले में पुलिस ने रविदास, गोरांगो दास, बूढ़ा धीबर, मदन, गणेश दास, सूरज बागती और कृष्णा दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में अभी और गिरफ्तारी होनी बाकी है. गौरतलब है कि पिछले 26 फरवरी को गोलियों की तड़तड़ाहट से सोनारी दहल उठा था. उस दिन दोपहर सोनारी के रोड नंबर पांच में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर रविदास ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर हेते गिरोह के सियाल उर्फ सोनू पर फायरिंग कर दी थी. हालांकि सियाल ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इधर घटना के देर शाम हेते गिरोह के गुस्साए सदस्यों ने रविदास के मौसेरे भाई धनंजय पर चाकू से हमला कर दिया था. फिलहाल सियाल का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है.
