क्राइमचाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, जेल
spot_img

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, जेल

राशिफल

संतोष वर्मा
चाईबासा :
जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा लेवी की मांग को लेकर सड़क निर्माण कर रहे एक संवेदक की तीन गाड़ी आग के हवाले कर दी गयी थी। इस मामले में चाईबासा पुलिस को पांच दिन बाद उन उग्रवादियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। गिरफ्तार पांच उग्रवादियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए सभी गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादियों को सेनेटराईज से हाथ धुलवाया गया। ज्ञात हो की पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की गोईलकेरा थानान्तर्गत तोड़ागसाई वन विभाग के पुराने क्वार्टर में उक्त अपराधकर्मी किसी अपराधिक घटना का अंजाम देने के लिए इक्ट्ठा हुए है। इसी सुचना को पाते ही पुलिस अधीक्षक एक जांच दल का गठन कर छापेमारी करने दिशा निर्देश दिया गया।पुलिस अधीक्षक के द्वारा बनाये गये रणनिती के अनुसार चाईबासा पुलिस को सफलता मिली। गोईलकेरा थाना काण्ड सं0 – 10 / 20 , दि० – 23 . 03 . 20 , धारा – 147 / 148 / 149 / 384 / 388 / 323 / 341 भा०दावि0 251 – b ) 8 . 35 आर्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट के नामजद प्रा0अभि कानुराम उर्फ कान्हराम , दयाल लोमगा, गंगाराम उर्फ संगराम सोय, मोतिलाल कोड़ाह ,बुर उर्फ पसा अंगरिया, पाँचों थाना गाइलकेरा का रहने वाला है, वहीं राज नाग, सखराम,भोला नाग , पे० नामालुम के नाम से काण्ड दर्ज किया गया एवं कानुराम उर्फ कान्हराम , कमरगाँव , पे० गादु कमरगांव , सा० रेयड़दा 2 . दयाल लोमगा , पे० डुडगु लोम्गा , सा0 जुलिअम्बा 3 . गंगाराम उर्फ संगराग सोय पे० धनसिंह सोय , सा० बंजीरा 4 . मोतिलाल कोड़ाह , पे० गोमिया लोड़ाह , सा० सरबील 5 . बुसु उर्फ पुसा अंगरिया , पे० स्व० मोहन सिंह अंगरिया , सा0 बड़ेला , पाँचों थाना गोइलकेरा जिला प सिहभूम चाईबासा को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चाईबासा भेजा जा रहा है । उक्त काण्ड के प्रा०अभि० गोइलकेरा थानान्तर्गत सड़क निमार्ण कर रहे संवेदकों को फोन से जान मारने की , गाड़ियों में आग लगाने की , सड़क निमार्ण कार्य बंद करवाने एवं 25 लाख रूपया लेवी के रूप में मांगने की धमकी देकर पी०एल०एफ०आई० उग्रवादी संगठन में 25 लाख रूपये देने की धमकी दे रहे थे तथा संवेदक से 10 हजार रूपया लेवी ले भी चुके थे और 20 मार्च को सड़क निमार्ण कार्य कर रही कम्पनी के कैम्प में जाकर मुंशी , मैनेजर एवं लेवर के साथ मारपीट एवं जान रो गारने एवं जल्द से जल्द 25 लाख रूपया संगठन में देने की धमकी दिये थे । इस संबंध में संवेदक द्वारा दिनांक – 23 . 03 . 20 को गोइलकेरा थाना में लिखित शिकायत किया गया । शिकायत के आधार पर गोईलकरा थाना काण्ड सं0 – 10 / 20 , 23 मार्च को भादवि की सुसंगत धाराओं में काण्ड दर्ज किया गया और तत्काल अनुसंधान प्रारंभ किया गया । इसी संबंध में सोमबार को रात्रि में पुलिस को आसूचना प्राप्त हुई कि गोईलकेरा थानान्तर्गत तोड़ागसाई वन विभाग के पुराने क्वार्टर में उक्त अपराधकर्मी किसी अपराधिक घटना को कारित करने के लिए इक्ट्ठा हुए है । उक्त सचना के सत्यापन में तत्काल 01 छापामारी दल का गठन किया गया और संबंधित स्थान पर जाकर उक्त स्थान को चारो तरफ से विधिवत घेराबंदी करते हुए छापामारी की गई . जिसमें वन विभाग के एक पुराने टिर में उक्त अपराधकर्मियों को सशस्त्र बल के सहयोग से घेर कर पाँच अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया गया तथा तीन अपराधकर्मी अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकले , जिसकी गिरफ्तारी हेतु संघन छापामारी कि जा रही है । गिरफ्तार पाँचो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया गया।

ये हुए गिरफतार

कानुराम उर्फ कान्हुराम , कमरगाँव , फे ) गादु कमरगाँव , सा० रेयड़दा, दयाल लोमगा , पे० डुङगु लोमगा , सा0 जुलिअम्बा, गंगाराम उर्फ रांगराग सोय पे० धनसिंह सोय , सा० बंजीरा, नोतिलाल कोड़ाह , पे0 गोमिया कोड़ाह , सा0 सरबील, बुसु उर्फ पुसा अंगरिया , पे ) स्व० मोहन सिंह अंगरिया. सा0 बड़ेला , पाँचों थाना गोइलकेरा जिला प० सिहभूम चाईबासा

गिरफ्तार अभियुक्तों से हुई बरामद सामान

1 . मोबाईल – 052 . गोली – 01 अद्द, पी०एल०एफ0आई0 का 08 सादा पर्ची एवं 01 बटन वाला चाकु

ये थे छापामारी दल में शामिल

नाथ सिंह मीणा , ( भा०पुरासे० ) सहायक पुलिस अधीक्षक – सह – अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर ( अंगरक्षक के साथ ) पु०नि० संतोष कुमार , सोनुवा अंचल, पु0अ0नि0 विकास कुमार , थाना प्रभारी, गोइलकेरा परि0पु0अ0नि0 रंजीत कुमार महतो, परि०पु0अ0नि0 असीम कुमार लकड़ा, परि0पु0अ0नि0 विकास कुमार, परे०पुअ०नि० दिनेश कुमार मण्डल, सैट – 04 के स०अ०नि० यदुनन्दन महतो, सैट – 64 के सशस्त्र बल

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading