देवघर : देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित चोपा मोड़ के निकट रेलवे ट्रैक से एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया है. बताया जाता है कि दोनों ने रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर ली है. युवती की उम्र करीब 18-19 साल के बीच बतायी जाती है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे, जिसमें लड़का देवघर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.