देवघर : झारखंड के देवघर पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर दबिश बनाने का ही नतीजा है कि एक बार फिर इन अपराधियों के एक गैंग का उदभेदन करने में पुलिस ने सफलता पायी है. देवघर जिला के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुंडा, जसीडीह, सारवां और मोहनपुर थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 17 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ग्राहकों से गेम एप, एटीएम कार्ड या केवाइसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर इनके द्वारा उनके खाता से रक़म ट्रांसफर कर लिया जाता था. इतना ही नही इनके द्वारा गुगल के विभिन्न रिमोट एक्सेस एप के जरिये और वर्चुअल प्राइवेट एकाउंट बनाकर दोबारा भी ठगी की जाती थी. इनके पास से पुलिस ने 27 मोबाइल फोन, 44 सिम, 5 एटीएम, 12 पासबुक, 2 चेकबुक और 1 लाख 30 हज़ार 8 सौ रुपया नगद बरामद किए हैं. पूरी जानकारी देते हुए देवघर के मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक का है. फिलहाल गिरफ्तार साइबर अपराधियों से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा रही है. हाल के दिनों में देवघर पुलिस को साइबर अपराधियों के गैंग के उदभेदन में लगातार कामयाबी मिल रही है.