
देवघर : जिओ सिम धारक सावधान रहें। अगर आपके नंबर पर लॉटरी निकलने के नाम पर पैसा की डिमांड की जाती है तो सावधान। साथ ही केबीसी में लकी ड्रा के लिए भी फ़ोन आए तो कभी भी बैंक डिटेल संबंधित जानकारी उपलब्ध नही कराए ,नही तो बैंक बैलेंस जीरो हो सकता है। ये आपसे जानकारी लेकर आपका बैंक बैलेंस चट कर देंगे। ऐसे ही मामले में देवघर साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी मधुपुर और सोनाराय ठाढ़ी थाना क्षेत्र से हुई है।
जानकारी देते हुए देवघर के मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि सभी गिरफ्तार शातिर साईबर अपराधी हैं। इनके साइबर फ्रॉड करने के तरीके की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि कस्टमर केयर या बैंक प्रतिनिधि बन कर इनके द्वारा ग्राहकों को विश्वास में लेकर उनसे उनका बैंक डिटेल्स प्राप्त कर या लॉटरी का प्रलोभन देते हुए पूरी जानकारी लिया जाता था और फिर UPI या ई-वॉलेट के जरिये राशि ट्रांसफर कर ली जाती थी। पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाईल फोन,18 सिम कार्ड और 5 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। पुलिस अब इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके अन्य लिंक की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.