जमशेदपुर : बागबेड़ा गणेशनगर में नाबालिग से शादी करने के आरोपी अभिषेक कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार अभिषेक कुमार सिंह के खिलाफ जनवरी में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था. (नीचे भी पढ़ें)
साकची पुलिस ने मोबाइल लूट के आरोप में एक को भेजा जेल
साकची थाना कांड संख्या 14/22, धारा 392 महिला से मोबइल लूट में फरार चल रहे अप्राथमिक अभियुक्त मो हसनैन उर्फ हसनैन उर्फ़ राजू बुचिया क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहरनगर थाना मानगो को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा है. पुलिस पूर्व में भी इस कांड में अन्य अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है.