
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी स्थित कोल्हान के एंटी करप्सन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में पदस्थापित आनंदपुर पोड़ाहाट, मनोहरपुर कोयना और चक्रधरपुर के सोंगरा रेंजर विजय कुमार को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. विजय कुमार का मूल प्रभार आनंदपुर वन क्षेत्र पोड़ाहाट है और उनको कोइना वन क्षेत्र का रेंज ऑफिसर का प्रभार में है. बताया जाता है कि वे वन क्षेत्र में काम करने के बदले किसी से घूस ले रहे थे कि उनको एसीबी की टीम ने धर दबोचा. उनको ढाई हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ उनका कंप्यूटर ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया गया है. (नीचे देखे पूरी खबर)
बताया जाता है कि उनको गिरफ्तार करने के बाद मनोहरपुर स्थित उनके घर में छापामारी एसीबी की टीम ने की, जिसके बाद उसके घर से 99 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है. एसीबी की टीम रेजर से पूछताछ कर ही है. बताया जाता है कि उनके खिलाफ कई और गंभीर आरोप लगाये गये है, जिसको लेकर जांच की जा रही है. वह पैसे कहां से आया है, यह बताने में रेंजर असमर्थ है. उससे गहन पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि चाईबासा से लकड़ी ले जाने के लिए रेंजर घूस मांग रहा था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की है.