jamshedpur-accident-बारीडीह में सड़क हादसे में मारे गये स्कूली छात्र की मौत का खुला रहस्य, सीसीटीवी में सामने आया कैसे हुई मौत-देखिये-video-कैसे हुआ सड़क हादसा-देखिये-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बारीडीह में सुबह सवेरे स्कूल जा रहे बारीडीह बस्ती के लोहिया पथ निवासी बिनोद प्रसाद के इकलौते पुत्र आदित्य प्रसाद की जान चली गयी. छठी कक्षा का यह छात्र घर का इकलौता चिराग था. उसकी मौत ने पूरी दुनिया ही प्रसाद परिवार का उड़ा दिया है. आदित्य प्रसाद की जान हाई स्पीड पल्सर गाड़ी ने ली है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. बारीडीह जाने वाले रास्ते पर जैसे ही स्कूली छात्र एआइडब्ल्यूसी स्कूल जाने के लिए मोड़ से मुड़ा, वैसे ही एक बाइक तेज गति से आया और उसको कुचलते हुए खुद गिर गया. बाद में गाड़ी लेकर उक्त युवक भाग निकला. साईकिल गिर गया और साईकिल पर सवार छात्र लहुलुहान हो गया, जिनको लोगों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत घोषित कर दी गयी. (नीचे देखे पूरी खबर)

मृत छात्र की फाइल तस्वीर.

सीसीटीवी से अब गाड़ीवाले की पहचान की जा रही है. पल्सर गाड़ी किसकी थी, कौन चला रहा था, उसकी जांच की जा रही है. वैसे यह सारी जांच अपनी जगह है, लेकिन एक होनहार छात्र की मौत हो गयी, जो कभी अब इस दुनिया में नहीं आयेगा और प्रसाद परिवार की दुनिया फिर नहीं बस सकेगी. आदित्य प्रसाद घर का इकलौता चिराग था. उसकी बड़ी बहन है, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रही है जबकि पिता बिनोद प्रसाद एक निजी कंपनी के कर्मचारी है. उसकी मां हाउस वाइफ है. इकलौता चिराग के हाई स्पीड बाइकिंग ने जान ले ली. इसके बाद से परिवार सदमा में है. मां और पिता दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!