जमशेदपुर : जमशेदपुर के कोवाली थाना क्षेत्र के हाता और तिरिंग के बीच एक कार ने आटो को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से आटो खेत में जा गिरा. इस घटना में आटो चालक विजय मुखी और उसके परिवार के पांच लोग घायल हो गए. गंभीर रुप से घायल विजय और बच्ची रेश्मा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता बिमल बैठा एमजीएम पहुंचे. घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित कराया. यहां से विजय को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. विजय बर्मामाइंस के हरिजन बस्ती में रहते है. शनिवार को वे अपने परिवार को लेकर किसी काम से तिरिंग गए थे. लौटने के क्रम में उनकी टेंपो को पीछे से कार ने टक्कर मारी.