

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के तारकंपनी गोलचक्कर के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार राहरगोड़ा रहने वाले दिलीप सिंह व उनके एक साथी घायल हो गए दौरान उस रास्ते से केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भतीजे नानू मुंडा भी गुजर रहे थे. राहगीर अमरनाथ चौबे के आग्रह पर नानू मुंडा ने घायल दिलीप व उनके साथी को अपनी गाड़ी से टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस पहल के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाली कार का नंबर भी कुछ लोगों ने नोट किया है.
