जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट स्थित साबरमती रोड में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. इस घटना में बाइक सवार को चोटें आई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को सड़क के किनारे किया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में कार सवार को चोटें नहीं आई है. स्थानीय लोगों के अनुसार कार तेज रफ्तार से टिनप्लेट गोलचक्कर से बारीडीह की और जा रही थी जबकि बाइक भी उसी दिशा में जा रही थी साबरमती रोड के पास कार अनियंत्रित होकर बाइक को पीछे से टक्कर मारती हुई डिवाइडर से टकराकर पलट गई.