
जमशेदपुर : जमशेदपुर से घाटशिला जाने के एनएच 33 स्थित बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास शुक्रवार की शाम शराब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण शराब लूटने में लग गए. ग्रामीणों में शराब लूटने की इतनी होड़ मची की ग्रामीणों ने घायल चालक को भी ट्रक से नहीं निकाला. इधर सूचना पाकर एमजीएम थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग मौके पर पहुंचा और चालक को इलाज के लिए अन्य अस्पताल पहुंचाया. वही बाकी बचे शराब को बहरागोड़ा पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक एक्साइज डिपार्टमेंट के गोदाम से बहरागोड़ा जा रहा था. ट्रक में लगभग 10 लाख रुपये कीमत की शराब लोड थी. ट्रक के गोदाम से निकलने के बाद बेलाजुड़ी मंदिर के पास पहुंचने पर ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि इस घटना में चालक को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं.