जमशेदपुर : जमशेदपुर से घाटशिला तरफ जाने वाले एनएच पर हुए एक सड़क हादसे में पटमदा निवासी एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. घटना अहले सुबह की है. पटमदा के हलुदबनी रहने वाले फ़तु महाली और रवि महाली एक बाइक पर सवार होकर घाटशिला की ओर जा रहे थे. (नीचे देखे पूरी ख़बर)
उनको तिलडूंगरी के पास मजदूरी के काम से जाना था. मानगो डिमना चौक से आगे बालिगुमा के पास किसी बड़ी गाड़ी ने उनको अपने चपेट में ले लिया जिससे फतु महाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही उसका साथ ही रवि महाली घायल हो गया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी के जरिए घटना को पता लगाने की कोशिश की जा रही है और गाड़ी की पहचान की जा रही है जिसने उनको धक्का मारा.