जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत गोलमुरी गोलचक्कर के पास बुधवार दोपहर एक ट्रक ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक सिदगोड़ा लालभट्ठा क्षेत्र का रहने वाला था, जो टाटा स्टील का ठेका मजदूर था. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो रहा था पर सड़क जाम होने के कारण स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. इधर घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी स्थिति काफी गंभीर थी, जहां उसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार टेल्को की ओर जा रहा था. ट्रक भी टेल्को की दिशा में ही जा रही थी. गोलमुरी गोलचक्कर के पास साइकिल सवार पर ट्रक चढ़ गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]