

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की टीएमएच में इलाज की दौरान मौत हो गई. इधर सूचना पाकर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगते हुए जमकर हंगामा किया.


हंगामे की सूचना मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस और परिजनों के बीच बातचीत चल रही है.मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर पान दुकान चौक निवासी बिपिन प्रसाद (24) सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था.
स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. सड़क दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो देखा कि बिपिन का शव स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ है.
परिजनों ने मौत का कारण पूछा तो उन्होंने सही कारण नहीं बताया, परिजनों का आरोप है को प्रबंधन ने सही से इलाज नहीं किया. अगर समय पर इलाज किया जाता तो बिपिन की जान बचाई जा सकती थी.