
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो के आजादनगर जाकीरनगर में एक बहुमंजिला ईमारत में रंगाई और पोताई करने के दौरान हुए हादसे में कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक उलीडीह टैंक रोड का रहने वाला 20 वर्षीय अंकित सांडिल है. बताया जाता है कि आजादनगर जाकीरनगर के रहने वाले 20 वर्षीय अंकित सांडिल रंगाई और पोताई का काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक से सेफ्टी का कोई उपाय नहीं होने के कारण वह गिर गया. उसको तत्काल आसपास के लोगों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिवारवालों को सूचित किया गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.