
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खरकई लिंक रोड स्थित लक्ष्मीनाथ परमहंस गोस्वामी मंदिर के प्रांगण में गुरुवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक मंदिर की दीवार को तोड़ते हुए घुस गया. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. लोग वहां खड़े थे, लेकिन ट्रक के अंदर आते ही हट चुके थे. इधर सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना की पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाने ले गई. वही पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार किया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में थी. मंदिर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर दीवार को तोड़ते हुए मंदिर के प्रंगण में जा घुसी. दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.