जमशेदपुर : दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. पहली घटना सोमवार तड़के पांच बजे मुसाबनी के पास घटी. यहां बाइक सवार युवक को कार ने कुचल दिया. घटना में घायल युवक को टीएमएच लाया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक अमित कुमार महाली (23) परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर जयप्रभा नगर का रहने वाला है. दूसरी घटना जुगसलाई थान क्षेत्र की है. स्टेशन रोड स्थित छप्पन भोग के पास सुबह साढ़े सात बजे एक टेंपो ने 65 वर्षीय वृद्ध को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान देर शाम तक भी नहीं हो पाई थी. घटना के बाद टेंपो चालक वाहन लेकर फरार होने की फिराक में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने टेंपो संख्या जेएच05सीजे-4947 को जब्त कर लिया है. वहीं, मकदमपुर परसडुीह के रहने वाले मो. अलाउद्दीन अंसारी के खिलाफ तेजी लापरवाही से गाड़ी चलाकर मृत्यु करने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.