जमशेदपुर : जमशेदपुर जिले में बालू व खनन के अवैध कारोबार पर प्रशासन की सख्ती का असर दिखने लगा है. आए दिन विभाग द्वारा पुलिस की मदद से खनन माफियओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को उलीडीह थाना क्षेत्र में मानगो के अंचल अधिकारी हरिशचंद्र मुंडा के नेतृत्व में शंकोसाई रोड नंबर चार, खड़िया बस्ती कैलाश धाम के पीछे बालू का अवैध भंडारण होने की सूचना पर छापामारी की गई. कार्रवाई के दौरान 75 सौ सेकरी अवैध बालू को जब्त किया गया. इस मामले में अंचल अधिकारी के बयान पर डिमना रोड सरोयद पथ निवासी बजरंगी कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दूसरी कार्रवाई में जिला खनन कार्यालय में पदस्थापित खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने पोटका के तुड़िया में अंजली इंटरप्राइजेज के यहां छापामारी की गई. यहां आयरन ओर और वेस्ट मेटेरियल मिलाकर खनिज संपदा का अवैध भंडारण पकड़ा गया. मौके से अंजली इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नंद किशोर सिंह को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में खान निरीक्षक के बयान पर बालीगुमा के रंजीत कुमार मिश्रा, यूपी के नागेंद्र कुमार, प्रोपराइटर नंद किशोर, वाहन संख्या सीबी23एके-9493 का चालक बलवंत सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ खनिज संपदा का अवैध भंडारण करने का मामला दर्ज किया गया है. खनिज लदे वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.