जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई बाजार के आसपास में अवैध पटाखा कारोबार पर पुलिस के साथ मिलकर एसडीओ जमशेदपुर पियूष सिन्हा ने दबिश बनाई. एसडीओ ने छापामारी कर करीब दो ट्रक अवैध पटाखों को जप्त किया है. यह सारे पटाखे को जुगसलाई के संवेदनशील इलाके में रखे जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ ने पुलिस के सहयोग से छापामारी की. इस दौरान एसडीओ ने विक्की खिरवाल, गुरवेज सिंह, लोचन मंगोटिया, आरके ट्रेडर्स समेत अन्य ठिकानों पर छापामारी की और पटाखे को जप्त किया. आगे की कार्रवाई सुबह में की जाएगी.