
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला में अवैध शराब अड्डे में विवाद के बाद शराब अड्डा संचालक ने अशोक कुमार सोनी को ईट से मारकर घायल कर दिया. घटना में अशोक बुरी तरह घायल हो गया. वह किसी तरह वहां से जान बचा कर भागा. रास्ते में उसे उसका साथी पिंटू मिला जिसने उसे इलाज के लिए सेवा सदन पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम ले जाने की सलाह दी गई. अशोक का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. उसके सिर पर गंभीर चोटें आई है. घटना के संबंध में अशोक ने बताया कि वह गुरूआ के शराब अड्डे में शराब पी रहा था. वहां गुरुआ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद गुरुआ और उसके साले ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और ईट से मारकर घायल कर दिया.