Jamshedpur : पड़ोसी से विवाद के बाद मां के डांटने पर व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 14 निवासी मो राजू ने मां के डांटने पर खुद को कमरे में बंद कर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह राजू को समझा बुझा कर कमरे से बाहर निकाला. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार इलाके में मानगो नगर निगम की ओर से पेवर्स ब्लॉक लगाने का काम किया जा रहा है. इसी बात को लेकर राजू ने अपने पड़ोसी को मिट्टी हटाने को कहा. मिट्टी हटाने को लेकर दोनो के बीच विवाद हो गया. बस्ती वासियों ने किसी तरह मामले को सुलझा दिया. थोड़ी देर बाद राजू की मां ने उसे कह दिया कि वह अक्सर विवाद करता रहता है, इस बात से आहत होकर राजू ने खुद को कमरे में बंद कर आत्मदाह का प्रयास किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!