

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी में शुक्रवार की शाम को रोहित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में शनिवार को रोहित के परिजन पटना से शहर पहुंचे. रोहित के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने साथ पटना ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर परिजनों ने थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने रोहित की प्रेमिका पर आरोप नहीं लगाया है. परिजनों का कहना है कि वे रोहित की मौत का आरोप किसी पर नहीं लगाना चाहते. (नीचे भी पढ़ें)

प्रेमिका से बात करने के दौरान ही की थी आत्महत्या
रोहित ने शुक्रवार को अपने किराए के घर पर रहने वाले एक युवक को पहले गाड़ी के लिए पेट्रोल लाने के लिए भेजा. जब वह पेट्रोल लेकर वापस आया तो देखा कि रोहित के कमरे का दरवाजा बंद है. उसने पीछे से जाकर देखा तो पाया कि रोहित ने फांसी लगा ली है. जब वे लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि रोहित के कान में हेडफोन लगा हुआ था. जांच करने पार पाया गया कि वह फोन पर बात करते ही फंदे से झूल गया. रोहित मूल रूप से पटना के गुलजारबाग का रहने वाला था. कुछ माह पहले ही पिता की मौत हो गई थी. एक साल पहले ही वह भिलाई पहाड़ी के एक ट्रांस्पोर्ट कंपनी में काम करने शहर आया था. (नीचे भी पढ़ें)
सुसाइड नोट में प्रेमिका को बताया था कारण
मौके से मिले सुसाइड नोट में रोहित ने आत्महत्या का कारण अपनी प्रेमिका रितिका राज को बताया था. हालांकि परिजनों ने प्रेमिका होने की जानकारी से इंकार किया है. शव को देर शाम पटना ले जाया गया.